adsense code

Sunday, August 19, 2007

पवित्र हो गई पुणे नगरी

"व्यक्ति कि क्षमताए सीमित है लेकिन अगर व्यक्ति उन्हें विक्सित कर ले तो बडे से बड़ा कार्य कर सकत है । इसके लिए प्रभु भक्ति और महापुरृषों के आशीष जरुरी है; क्योंकि दुनिया के छल कपट और चालाकिया जहा हमे पतन कि और ले जाती है वही प्रभु और महापुरृषों के आशीष हमे कष्ट से बचा कर हमारी क्ष्मताओका का विस्तार करते है। विपत्तीं का समय जहा कोई बचाने वाला ना हो वहा रक्षा करने वाले हाथ भगवान के होते है और जब इस जगत मे सभी हाथ छोड़ दे, कोई मन कि व्यथा सुनाने वाला न मिले तब जो सहारा देकर कष्टों से पर लगता है वह सतगुरु होता है।"

Vist Vishwa Jagriti Mission Website

ये उदगार इस सदी के महँ संत पुज्यश्री सुधांशु जी महाराज ने विश्वा jagriti मिशन पुन मंडल द्वारा २ जुलाई, २००७ को आयोजित गुरुपुर्निमा महोस्त्व मे विशाल जनसमूह को सम्भोधित करत हुए प्रस्तुत किए।

पुनीत पुणे नगरी के सभी भक्तजन गुरुदर्शन की प्यास लिए आतुरता से प्रतीक्षारत थे । विमान तल पर पुज्य्श्री का भव्य अभिनन्दन किया गया।

गुरुपुर्निमा के उप्लक्ष्य मे आयोजित इस काय्राक्रम मे मे गुरुभ्कतो ने अत्यंत निकट से जी भर कर अपने गुरुवर के दर्शन किये और गुरुपुजन कर स्वयं को धन्य किया।

कार्यक्रम के आयोजन मे श्री घनश्याम झंवर, श्री रामानंद सेठी, श्री आर सी अगृवाल, श्री दुबे जी, गुप्ता जी अदि का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा । इस अवसर पर पुन मंडल कि अध्यक्षा माता कृष्णा कश्यप ने भी पुज्यश्री का अभिनन्दन कर आशीष प्राप्त किया।

Vishwa Jagriti Mission Pune Mandal

Thursday, August 16, 2007

Are we all here


The camera lens is not able to cover the team................

http://www.vjms.net/

Vishwa Jagriti Mission Sigapore

Excitement of the photograph............... Great team of Singapore

group photograph

VJM Singapore parivar getting ready for a group photograph after celebrating colours.

http://www.vjms.net/

Monday, August 13, 2007

गुरू ज्ञान मिला, स्नेह मिला, मिल गए स्वयं जगदीश

सिद्धि धाम आश्रम में गुरू पूर्णिमा महोस्तव कि मनमोहक झलाकियां

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर कानपुर स्थित विश्व जागृति मिशन के सिद्धिधाम आशार्म में पूज्य गुरदेव श्रीशुधान्शुजी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित १५ जुलाई, २००७ को स्थानीय भक्तों द्वारा मंडल के प्रधान श्री आर पी सिंहजी एवं महामंत्री श्री के के कायाजी के संयोजन से गुरुपुर्निमा महोस्तव अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया।

भक्तों के विशाल समुह को संबोधन करते हुए युगकॄषि श्रीशुधान्शुजी महाराज ने कहा " सतगुरु ही शिष्य के अन्दर ज्ञान का दीपक जलाकर उसके प्रकाश में परमात्मा को देखने के शक्ति देता है । बिना गुरू के परमात्मा के मार्ग दुंढ़ना अँधेरे मे भटकने के समान है।

हम सुसंकल्प शक्ति के धनी हो

हम सुसंकल्प शक्ति के धनी हो

हे सर्वशक्तिमान, सच्चिदान्द स्वरुप। हे अजर, अमर अविनाशी। हम सभी भक्तो का श्रद्धा भरा प्रणाम अपके श्रीचरणो मे स्वीकार हो।






www.vjms.net

www.satguruhomeopathy.com

Homeopathy in Singapore

सिंगापुर २० से २३ सितंबर २००७

सिंगापुर २० से २३ सितंबर २००७

www.vjms.net

शिकागो अमेरिका ९ से १३ अगस्त २००७

शिकागो अमेरिका ९ से १३ अगस्त २००७

www.vjms.net

इन्दौर (मध्यप्रदेश)

इन्दौर (मध्यप्रदेश) ५ अगस्त २००७

www.vjms.net

Thursday, August 9, 2007

आचरण - behaviour

गुरुजनों कि तो बात ही क्या है, वृथा, तर्क और वीवाद किसीके साथ भी नही करना चाहिऐ