सिद्धि धाम आश्रम में गुरू पूर्णिमा महोस्तव कि मनमोहक झलाकियां
उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर कानपुर स्थित विश्व जागृति मिशन के सिद्धिधाम आशार्म में पूज्य गुरदेव श्रीशुधान्शुजी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित १५ जुलाई, २००७ को स्थानीय भक्तों द्वारा मंडल के प्रधान श्री आर पी सिंहजी एवं महामंत्री श्री के के कायाजी के संयोजन से गुरुपुर्निमा महोस्तव अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया।
भक्तों के विशाल समुह को संबोधन करते हुए युगकॄषि श्रीशुधान्शुजी महाराज ने कहा " सतगुरु ही शिष्य के अन्दर ज्ञान का दीपक जलाकर उसके प्रकाश में परमात्मा को देखने के शक्ति देता है । बिना गुरू के परमात्मा के मार्ग दुंढ़ना अँधेरे मे भटकने के समान है।
Collaboration request
11 months ago
1 comment:
Please keep your efforts up.
Post a Comment